समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- पूसा। प्रखंड के उमवि, कुबौलीराम में मंगलवार को वश्वि पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। एचएम संतोष कुमार की अध्यक्षता एवं शक्षिक सूर्य प्रकाश के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग आदि के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया। इको क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण को बेहतर बनाने,प्रदूषण न फैलाने और पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। शक्षिक सूर्य प्रकाश ने कहा कि प्रदूषण के कारण बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग पूरे वश्वि के लिए खतरे का संकेत है। पृथ्वी का संतुलन बिगड़ना सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। इस दौरान इको क्लब के सदस्यो ने पौधारोपण भी किया गया। इधर राउमवि कन्या वष्णिुपुर बथुआ में एचएम बन्दिेश्वर साह के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण,जल के बचाव और प्रदूषण से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। महिला संवाद कार्यक्रम में...