संभल, अप्रैल 23 -- नगर स्थित विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति से हुई, जिसका उद्देश्य बच्चों में पृथ्वी के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ाना था। इसके बाद छात्राओं वाणी और प्रिया ने पृथ्वी दिवस पर सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान हर छात्र-छात्रा अपने साथ एक पौधा लेकर आया था, जिसे उन्होंने स्वयं स्कूल परिसर में लगाया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि अपने छात्रों को भी ...