पिथौरागढ़, मई 1 -- पिथौरागढ़ । मुनस्यारी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को पृथ्वी दिवस पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रहलाद राम ने किया। उन्होंने बच्चों को पृथ्वी दिवस पर जानकारी दी। और बच्चों को विभिन्न पादपों के विषयों में क्यूआरकोड फ्लोरा तैयार करना सिखाया। जिसे स्कैन करते ही पादक के विषय में विस्तार से जानकारी मिल सकती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीश नाथ,गौरव परिहार,खीम सिंह, ज्योती पंत,धीरेन्द्र परिहार, कैलाश कोरंगा मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...