जहानाबाद, जुलाई 27 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर थाना परिसर में गायत्री परिवार जहानाबाद के सौजन्य से पौधारोपण किया गया। गायत्री परिवार जहानाबाद इकाई के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधा रोपण अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत लगातार 217 वे रविवार को बराबर थाना में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। जलवायु परिवर्तन की समस्या से विश्व जूझ रहा है। पृथ्वी एकमात्र ग्रह है जहां पर जीवन है। हमें पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करना चाहिए। एक आदमी को जीवन में काम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर 25 फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर एस आई सोनू कुमार, रंगेश कुमार, कौशल कुमार ,श्याम नारायण कुमार, श...