शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़ प्रभात शुक्ला ने कहा कि, हम सभी को पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भले ही एक पौधा आरोपित करें, किंतु उसका संरक्षण बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की भांति करें। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो़ आरके आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम सब तेज रफ्तार के साथ विकास की दौड़ में शामिल हो रहे हैं, किंतु उस विकास की वजह से कहीं न कहीं विनाश भी हो रहा है। हमें अपनी गतिविधियों को इस तरह से अंजाम देना चाहिए कि अधिकतम विकास के साथ न्यूनतम विनाश ...