गोंडा, जनवरी 15 -- खरगूपुर,संवाददाता। मकर संक्रांति पर ज्योतिषाचार्य पटना वाले बाबा के शिष्यों ने पृथ्वीनाथ मंदिर व गोंदाचाटी में खिचड़ी सहभोज के बाद पुरोहितों को कम्बल व पंचांग वितरित किया। गुरुवार को पृथ्वीनाथ मंदिर पर पटना वाले बाबा के शिष्य राहुल गुप्ता और रामकुमार पटवा के नेतृत्व में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया।भोज के बाद 101 लोगों को कम्बल और पंचांग का वितरण किया गया। वहीं गोंदाचाटी में उमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में 51पंडितों को भोज के बाद पंचांग वितरित किया गया। इस मौके पर उनके प्रमुख शिष्य दिनेश शास्त्री, अभय सिंह, भुल्ली सिंह,रामकुमार शुक्ला शास्त्री, शशिकांत वर्मा, कल्लू गुप्ता, डॉ अवनीश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...