फरीदाबाद, जून 3 -- पलवल, संवाददाता। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 400 केवी के पृथला बिजली घर को 220 केवी के हरफली बिजलीघर से जोड़ने की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना पर 28 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। दोनों बिजलीघरों के जुड़ने के बाद किसी बिजलीघर में खराबी आती है तो बिजली गुल नहीं होगी। इस योजना से पूरे पृथला क्षेत्र को फायदा होगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग पृथला स्थित 400 केवी पावर ग्रिड बिजली घर से हरफली बिजली घर तक 13 किलोमीटर लंबी लाइन खींचेगा। विभाग ने पृथला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्णय लिया है। जब भी हरफली बिजली घर में खराबी होगी तो पृथला बिजलीघर से आपूर्ति की जा सकेगी। विभाग ने 28 करोड़ रुपये की लागत से इस लाइन का काम शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में बिज...