बागेश्वर, नवम्बर 9 -- कांडा पृथक विकासखंड की मांग को लेकर कांडा और कमस्यार के लोग एक बार फिर मुखर हो गए हैं। नाराज लोगों ने रविवार को राज्य स्थापना दिवस पर अनाक्रोश रैली निकाली। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक नहीं बनने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। 90 साल के बुजुर्ग ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। कांडा-कमस्यार पृथक विकासखंड संघर्ष समिति के बैनर तले लोग रविवार को कालिका मंदिर में एकत्रित हुए। यहां से तहसील तक जनाक्रोश रैली ढोल नगाड़ों के साथ निकाली। कांडा, कमस्यार, दुगनाकुरी, धरमघर क्षेत्र से भारी हुजूम उमड़ा। राज्य आंदोलनकारी भूतपूर्व सैनिक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे। समिति अध्यक...