गुमला, जनवरी 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले के पूसो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसा मोड़ के समीप बाइक से गिरने से पूसो निवासी 45 वर्षीय सुक्का उरांव की मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। सुक्का उरांव शनिवार की रात बाइक से सुरसा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। कार्यक्रम से लौटने के क्रम में सुरसा मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुक्का उरांव को तत्काल सिसई स्थित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पूसो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को ...