समस्तीपुर, जुलाई 2 -- पूसा। पूसा बाजार लाईन हाट के निकट से एक बाईक की चोरी हो गई। इस संदर्भ में हरपुर गांव निवासी अशोक ठाकुर की पत्नी शबनम देवी ने पूसा थाना में आवेदन दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने आवेदन में बाइक लगाकर सब्जी खरीदने हाट में जाने और लौटने पर बाईक की चोरी होने की शिकायत की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बाईक के कागजात की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...