शामली, मई 31 -- थानाभवन नगर के होली मदर एकेडमी में शुक्रवार को पांचवे दिन पूल पार्टी में बच्चों ने धमाल मचाया। होली मदर अकैडमी किड्स जोन में पूल पार्टी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्साह दिखाते हुए भिन्न-भिन्न कलर के गॉगल्स पहनकर और सुंदर पोशाक में भरपूर पूल पार्टी का आनंद उठाया। बच्चों की खुशी की लहर का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस क्लास का भी आनंद लिया। कक्षा 2 से आठवीं तक के बच्चों ने कले से अनोखी आकृतियां बनाई। सभी प्रकार की एक्टिविटी में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इसी बीच स्कूल के प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चों को अपने देश की मिट्टी से परिचित कराते हुए कहा की भारत माता की मिट्टी हीरे मोती सोना चांदी अन्य सभी पदार्थ प्रदान करती है इसलिए भारतवर्ष विश्व गुरु के रूप में प्राचीन समय से मा...