नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सैन्यकर्मी को फरार होने के 20 साल बाद मध्य प्रदेश से उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है। दो दशक की फरारी के दौरान दूसरी शादी कर भी ली और चार बच्चों का पिता भी बना। पुलिस के हत्थे चढ़े मध्य प्रदेश निवासी 58 वर्षीय अनिल कुमार तिवारी ने मई 1989 में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आग लगाकर आत्महत्या के रूप में पेश करने का प्रयास किया था। अदालत ने अनिल दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 2005 में उसे दो सप्ताह की पैरोल दी गई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांव चुरहट सिद्धि से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ...