लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। जमीनी विवाद को लेकर उन्नाव के एक पूर्व सैनिक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि दबंगों ने उसे जमीन छोड़ देने और 10 लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की। पीड़ित ने एक महिला व संस्थान सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है। उन्नाव के सोहरामऊ क्षेत्र के निधान खेड़ा निवासी सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी रामकुमार सिंह ने एफआईआर में बताया कि वह 31 मार्च 2025 को बंथरा के बनी स्थित खरीदी गई जमीन की पहचान करने गया था। जहां राजकुमार सिंह, महादेव से विवाद हो गया। आरोप है कि इन लोगों के साथ 10 से 12 अज्ञात लोग भी थे, जिनके पास असलहे और अन्य हथियार थे। इन लोगों ने उससे मारपीट की और जमीन भूल जाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी भी की मांगी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही ह...