पिथौरागढ़, नवम्बर 25 -- झूलाघाट। मूनाकोट ब्लॉक के सल्ला गांव निवासी पूर्व सैनिक सेरी चंद उर्फ सोवी चंद का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सल्ला के पूर्व ग्राम प्रधान राकेश सिंह घटाल ने बताया कि चंद 1962 व 1965 में हुए युद्ध के साक्षी रहे। उन्होंने सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने क्षेत्र में मलेरिया, सर्दी जुकाम, कुष्ठ रोग सहित अनेकों बीमारियों का आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निशुल्क उपचार भी किया। उनके निधन पर शमशेर चंद, रमेश चंद रोड़ियाल, मान चंद, रमेश सिंह महर, पूर्व सैनिक गगन बहादुर चंद, पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य मयूख भट्ट, ललित धानिक ने शौक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...