बागपत, मई 19 -- मौजिजाबाद नांगल गांव में आयोजित पूर्व सैनिकों की बैठक में पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया। कहा कि पूर्व सैनिक सरकार के फैसले के साथ है। मौजिजाबाद नांगल गांव में पूर्व कैप्टन चरण सिंह के आवास पर पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने पहलगाम पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा करते हुए हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी। कहा कि आतंकवादियों ने जो निंदनीय घटना की है उसका जवाब प्रत्येक भारतीय देने में सक्षम है। पाकिस्तान धोखे से वार करता है भारतीय सामने से चैलेंज देकर वार करते है। पहलगाम हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया। कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर जिस तरह आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए है, वह सराहना क...