पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व सैनिक की जिला इकाई का गठन किया गया। पूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश आनंद ने बताया कि संगठन के इस अवसर पर बतौर पर्यवेक्षक खगड़िया जिला के सचिव पूर्व नायाब सुबेदार नरेश यादव एवं पूर्व सुबेदार सुरेश सिंह उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से हुए जिला इकाई के गठन के दौरान पूर्व हवलदार प्रेम प्रकाश को अध्यक्ष, पूर्व नायक इन्द्रसेन कुमार एवं पूर्व हवलदार सत्यनारायण मंडल को उपाध्यक्ष, पूर्व सिपाही कुमार गौरव को सचिव एवं पुर्व नायब सुबेदार संजय कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी पूर्व सैनिकों को एक मंच पर आने का आह्वान किया एवं कहा कि पूर्व सैनिकों के परिजनों की परेशानी में हम उनके साथ खड़े मिले, यही हमारा ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व संबेदार जय किशोर सिंह, कैप्टन हिमांशु ...