कोटद्वार, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति से जुड़े पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने ई सी एच एस पॉलीक्लिनिक के प्रांगण में योग किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि योग केवल एक प्रतीकात्मक दिवस नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का पुनः स्मरण है जिसे हमने अपने जीवन की व्यस्तता में कहीं खो दिया था। योग तनाव और मानसिक अवसाद से लड़ने में भी सहायक होता है। अत: हमें योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। तत्पश्चात साधकों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...