गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साउथ सिटी-दो के बी ब्लॉक स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की ब्रांच के पीछे गुरुवार शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई। डेढ़ साल से बेरोजगार चल रहे 55 वर्षीय एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टिकली गांव के निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। अशोक कुमार पूर्व सैनिक थे और इसी ग्रामीण बैंक की ब्रांच में करीब आठ साल तक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर चुके थे। डेढ़ साल पहले नौकरी छूटने के बाद से वह बेरोजगार थे, जिस कारण वह संभवतः मानसिक तनाव में थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि अशोक कुमार गुरुवार सुबह करीब दस बजे अपनी पत्नी से नौकरी के लिए साक्षात्कार देने की बात कहकर घर से निकले थे। वह सीधे अपनी प...