आजमगढ़, फरवरी 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव के पास नहर में मिला शव पूर्व सैनिक का था। उसकी हत्या करने के बाद शव फेंक दिया गया था। दो दिन पूर्व उसे कुछ लोगों ने अगवा किया था। परिजनों ने बुधवार को पोस्टमार्टम पहुंचकर शव की पहचान की। भूमि को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली निवासी 50 वर्षीय राजेश पाठक सेना में थे। 2021 में वीआरएस लेकर घर आ गए थे। इसके बाद से वे घर पर रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि राजेश पाठक की कार बलिया जनपद निवासी रवींद्र सिंह चलाता है। उसने अपने परिचित को राजेश पाठक से रुपये दिलवाए थे। सोमवार की दोपहर में राजेश पाठक के मोबाइल पर फोन आया। रवींद्र सिंह ने उसे रुपये देने क...