प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 8 -- अंतू। थाना क्षेत्र के पारा हमीदपुर निवासी अनुराग त्रिपाठी पूर्व सैनिक हैं। उनकी करीब दो बीघा पुश्तैनी जमीन है। कुछ दिन पहले पुलिस और राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में पैमाइश के बाद उन्हें कब्जा दिलाया गया था। उसमें उन्होंने फसल बोई थी। आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी देवेंद्र पाल, मंझे पाल, निशा पाल, गीतांजलि, शिवम उनकी फसल काट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...