औरैया, दिसम्बर 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। रविवार को दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में सवर्ण समाज सेवा संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में कार्यकर्ता परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों और कथा वाचकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि अजय अंजाम,अवनीश त्रिपाठी, उमेश द्विवेदी,पवन द्विवेदी, कवियित्री रशिम मनोज,दीप्ति त्रिपाठी ने काव्य पाठ किया। राम कथा वाचक आशीष त्रिपाठी और पूर्व सैनिक बृज नारायण अवस्थी ने भजनों से समां बांधा। मुख्य अतिथि बूढ़ादाना के प्रधान मोहित ने सवर्ण युवाओं को शिक्षित होकर अपने समाज को ऊंचाइयां पर ले जाने की स...