मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- सैनिक बंधु की मीटिंग में पूर्व सैनिकों ने हाउस टैक्स माफ करने की मांग रखी हवाला दिया कि कई नगर निगमों में यह छूट पूर्व सैनिकों को दी जा रही है। जिलाधिकारी को उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं। उनके समाधान के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने फोन कर निस्तारण करवाया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कुछ सरकारी विभागों में उनकी मांगों को अनसुना किया जाता। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ यह समस्या निस्तारित करें। एक पूर्व सैनिक ने बताया कि खतौनी में उनका नाम लतूर सिंह होना चाहिए वह लतूरी सिंह हो गया है। उन्होंने कई बार तहसील में संपर्क किया है समाधान नहीं हुआ। डीम ने वहीं से तहसीलदार को फोन करके कहा तत्काल दुरुस्त कर संशोधित खतौनी भेजें। एक अन्य ने कहा कि नगर निगम में हाउस टैक्स के विवरण म...