हापुड़, जनवरी 25 -- पूव॔ वायु सेना अधिकारी वारंट आफिसर मनबीर सिंह के नेतृत्व में पूव॔ सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से मिला। उन्होंने कश्मीर के डोडा क्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हुए भटैल निवासी सैनिक रिंकल बालियान व वर्ष 2025 में शहीद हुए गांव महमूदपुर निवासी आईटीबीपी के हवलदार हरिओम सिंह की स्मृतियों में उनके पैतृक गांव में तोरण द्बारा बनाने की मांग की। पूर्व वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने बताया कि हापुड़ के गांव भटैल निवासी शहीद रिंकल बालियान के अंतिम संस्कार के समय इस विषय में विधायक विजयपाल आढ़ती से आग्रह किया गया था , विधायक द्बारा आशवस्त करते हुए कहा कि शहीद सैनिक देश की धरोहर है। उनका सम्मान सवोर्परि है। पूर्व सैनिक इस विषय में पत्र उपलब्ध कराए। इसलिए उन्हें रविवार को मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि विध...