सुल्तानपुर, मई 25 -- दोस्तपुर । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रविवार को दोस्तपुर कस्बे में 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता और देश के गौरव की रक्षा के लिए भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न मनाते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा ने पूरे कस्बे में देशभक्ति का माहौल भर दिया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ब्लॉक चौराहा रामलीला मैदान से शुरू हुई यह यात्रा चौक, शाहीपुल और अस्पताल रोड से होते हुए पूरे कस्बे में घूमी। यात्रा में सेवानिवृत्त कर्नल पंकज कुमार, परिषद के अध्यक्ष सूबेदार गौरीशंकर शर्मा, पूर्व सैनिक आलोक मिश्रा, बाबूराम यादव, एनसीसी के छात्र, भाजपा मंडल दोस्तपुर के पदाधिकारी, कस्बे के व्यापारी, महिलाएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। डीजे पर बजते देशभक्ति के गाने और हाथों में तिरंगा लिए 'भारत माता की जय...