चम्पावत, नवम्बर 27 -- चम्पावत। पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए सीएम धामी ने बनबसा ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक छावनी के लिए छह सीटर गोल्फ कार्ट वाहन उपलब्ध कराया है। इससे पूर्व सैनिकों को अब मुख्य राजमार्ग से पॉलीक्लिनिक तक पहुंचने में आसानी होगी। बनबसा स्थित ईसीएचएस क्लीनिक तक पहुंचने के लिए पूर्व सैनिकों और आश्रितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व सैनिकों ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...