लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रविवार को ब्लॉक सभागार में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण को लेकर रूपरेखा तय की गई। बैठक के दौरान श्रीराम वर्मा, इंद्रपाल और लाल बिहारी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सैनिकों ने जानकारी दी कि बांकेगंज की पंचायत हजरतगंज निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बैठक में नगर पालिका द्वारा पूर्व सैनिकों को गृह कर व जलकर में दी गई छूट को लेकर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महेश पाल, राम हरीश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, कैलाश गिरि, नारायण लाल वर्मा, कृष्ण गोपा...