प्रयागराज, जून 22 -- जिला सैनिक बंधु की बैठक शनिवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें 25 आवेदन पत्र आए तथा पूर्व सैनिकों, उनके परिवारजनों, वीर नारियों की समस्याओं को सुना गया। कुछ का समाधान भी हुआ। कुछ आवेदन पत्र पुलिस विभाग, रेवेन्यू, शस्त्र लाइसेंस, नगर निगम, रेलवे, पीडब्ल्यूडी आदि से संबंधित थे, उनका भी निस्तारण किया गया। संचालन सेवानिवृत्त कर्नल अमित भार्गव ने किया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राजुल सिंह, डिप्टी सीएमओ उमेश चन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों का गृहकर माफ करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। बैठक में आईसी तिवारी, लल्लन मिश्रा, बच्चा लाल प्रजापति, नरोत्तम त्रिपाठी, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, मंसूर हसन, एसके सिंह...