पलामू, दिसम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत 124 माउंटेन ब्रिगेड की 06 जैक लाइट इन्फेंट्री की सतत मिलाप टीम ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कैंप लगाया। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए टीम ने मौके पर पहुंचे पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निराकरण की पहल की। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि भारत सरकार ने पूर्व सैनिकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत हर जिले के पूर्व सैनिकों की देखभाल की जिम्मेदारी एक सैन्य यूनिट को सौंपी जाती है। वर्तमान में पलामू जिले की जिम्मेदारी 06 जैक लाइट इन्फेंट्री को मिली है। कैंप में नायब सूबेदार विनोद कुमार शर्मा, नायब ...