अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- उपपा ने झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि देश में आदिवासियों, वंचितों, क्षेत्रीय अस्मिता के संघर्षों के जुझारू प्रतिष्ठित नेता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयोजक का निधन होना देश के लिए बड़ी छति है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के रूप में हमने एक सच्चे नेता को खो दिया है, जिसकी क्षति अपूर्णीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...