चमोली, अप्रैल 25 -- पूर्व सीएम हरीश रावत रविवार को राम गंगा मेरा अभिमान गैरसैंण मेरा स्वाभिमान यात्रा के तहत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मौन उपवास एवं सांकेतिक चक्का जाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम गैरसैंण की उपेक्षा से आहत है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस स्वाभिमान यात्रा में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...