चमोली, जून 13 -- गोपेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा में शामिल हुए। उनके साथ बीकेटीसी के दोनों उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा विजय कपरवाण भी अभिषेक पूजा में शामिल हुए। भगवान के दर्शन के बाद बीकेटीसी उपाध्यक्षों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बीकेटीसी द्वारा की गयी यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सेवा में तत्पर है। इस अवसर पर बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, अमित पंवार, हरीश जोशी, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...