साहिबगंज, दिसम्बर 28 -- बरहेट । पूर्व सीएम चंपई सोरेन सोमवार को बरहेट के भोगनाडीह पहुंचेंगे। वहां मंडल मुर्मू की ओर से आयोजित अटल सत्य स्मृति सह कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे । इसकी जानकारी शहीद वंशज सह भाजपा नेता मंडल मुर्मू ने दी । उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन बरहेट पहुंचने के बाद सिदो-कान्हू शहीद स्थल बाबूपुर व जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचकर नमन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...