प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के यूपी में घुसपैठियों के बयान पर साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शृंगवेरपुर पीठाधीश्वर स्वामी शांडिल्य ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते सपा और कांग्रेस के शासन में यूपी में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और पाकिस्तानी घुसपैठिए भारी संख्या में बसाए गए हैं जिससे उनका शासन लगातार चलता रहे। उन्होंने कहा कि अगर जांच होगी तो यह बात साबित हो जाएगी कि घुसपैठियों को किसने बसाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...