लखनऊ, सितम्बर 16 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी राजेंद्र चौधरी सिविल अस्पताल में सोमवार को भर्ती किए गए हैं। उन्हें देखने के लिए मंगलवार दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव देखने पहुंचे। उन्होंने राजेंद्र चौधरी का हाल चाल जाना। सिविल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राजेंद्र चौधरी बुखार व अन्य समस्या है। हालत सामान्य है। खून आदि की जांच करवाई गई है। वह प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...