बागेश्वर, जून 17 -- बागेश्वर। मंगलवार को गाड़गांव प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व सीएमओ कार्यालय परिसर पर अधिकारी, सामाजिक संगठन आदि ने हर बूथ पर पौध अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़वा देने के लिए शुरू किया है। पौधारोपण का शुभारंभ भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, स्वीप सहायक नोडल आलोक पांडे, वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाताओं ने भाग लिया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि हर बूथ पर एक पौधा लगाकर हम पर्यावरण के साथ-साथ मतदान केंद्रों से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान जन सहभागिता से ही सफल होगा। लोकतंत्र की मजबूती के साथ ही हमें प्रकृति की रक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। यहां पर ...