हजारीबाग, फरवरी 14 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। गिरिडीह के पूर्व सांसद सह मांडू विस के पूर्व विधायक जननायक स्व. टेकलाल महतो की 80वीं जयंती समारोह आयोजित कर मनाई जाएगी। कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है। रमुवां स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के मैदान में भव्य टेंट एवं स्टेज का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने तैयारियों का निरीक्षण किया और तैयारी समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले समेत इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेतागण जुटेंगे। प्रखंड के सभी पंचायतों से बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...