काशीपुर, दिसम्बर 13 -- काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व सांसद व महाविद्यालय के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की 92वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान व भावनात्मक वातावरण में मनाई गई। प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने समस्त कर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की व केक काटकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। प्राचार्य ने स्व. गुड़िया को स्मरण करते हुए उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, नैतिक मूल्यों एवं समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उनकी सुपुत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने भावुक शब्दों में अपने पिता के जीवन, उनके संस्कारों एवं परिवार व समाज के प्रति उनके समर्पण की बात साझा कीं। उन्होंने कहा कि उनके पिता का जीवन सत्य, सेवा और सरलता का प्र...