अयोध्या, जुलाई 5 -- बीकापुर,संवाददाता। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने शुक्रवार को बीकापुर विकास खंड परिसर में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा तथा ब्लाक कर्मचारियों ने भी इस दौरान पीपल,बरगद के पौधों को रोपित कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, प्रधान राकेश यादव,संदीप सिंह,रामचंद्र निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पांडेय सहित ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...