गाजीपुर, जून 22 -- गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के करमपुर में रविवार को पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने पौधरोपण किया । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व सांसद ने अंजीर का पौधा लगाया । उन्होंने कहा कि धरती पर मानव के साथ ही प्रत्येक जीव के जीवन में पौधा का महत्वपूर्ण स्थान है। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू करके लीची, अमरूद,जामुन,ताड़,पपीता आदि जैसे फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं।प्रत्येक नागरिक को पौधरोपण के माध्यम से अपनी मां के प्रति आस्था व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान अनिकेत सिंह, अदालत यादव, सुजीत तिवारी,मनोज सिंह, ध्रुव सिंह, पूजा सिंह, विपुल चौबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...