जहानाबाद, अगस्त 5 -- करपी, निज संवाददाता जहानाबाद के पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद ने बेलखारा गांव पहुंचकर मृतक सीआईएसएफ के जवान विजय कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इन्होंने दुख की घड़ी में हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। परिवार को हर संभव मदद दिया जाएगा। बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व झारखंड में सड़क दुर्घटना में सीआईएसएफ जवान विजय कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह छुट्टी से वापस अपने कार्य स्थल पर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी चौपारण के निकट इनकी बुलेट मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसके फल स्वरुप इनका निधन हो गया था। इस मौके पर जद यू नेता जितेन्द्र पटेल, मंजू वर्मा, रालोमो नेता पप्पू वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...