समस्तीपुर, मई 18 -- सिंघिया। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शहीद सूरज नारायण सिंह के सम्मान में 27 मई को दरभंगा स्थित पोलो मैदान में आयोजित स्मृति सभा में भाग लेने की अपील की। पूर्व सांसद के सम्मान में मिल्की गांव में समारोह सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय भाजपा नेता विद्यानंद मिश्र व संचालन कुमार अरविंद ने किया। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू के सम्मान का मतलब है, देश के तमाम सामाजिक कार्यकत्र्ताओं का सम्मान। इसके अलावे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेल में रहने के दौरान प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के तहत उनके लिए आवाज उठाने के लिए आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...