पीलीभीत, जुलाई 26 -- सपा जिला कार्यकारिणी ने पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महासचिव नफीस अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरनपुर में सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ नमन किया। इस मौके पर ओम शर्मा, संतराम कश्यप, मीता सिंह समेत अन्य पदाधिकारी रहे। बीसलपुर में सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि दी गई। श्यामपाल कश्यप, योगेंद्र कश्यप, सुधीर कश्यप, मिंटू कश्यप, हेतराम, ओमप्रकाश, ऋषिपाल, निखिल कश्यप, गुलशन देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...