बलिया, अगस्त 26 -- बलिया। सुखपुरा से सटे सोबईबांध में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. वृंदावन मिश्र स्मृति परिसर में लोहिया संस्थान एवं लोकतंत्र सेनानी की ओर से सोमवार को पूर्व सांसद भगवती सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठि आयोजित हुई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस मौके पर द्विजेन्द्र कुमार मिश्र, अजय बहादुर सिंह, निर्भय नारायण सिंह, शुभ्रांशु शेखर पांडेय, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, शिवशरण तिवारी, संतोष कुमार शुक्ल, राजऋषि सिंह, अशोक राय, शाहिद अली खां, रवि मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...