बलरामपुर, दिसम्बर 15 -- बलरामपुर संवाददाता । पूर्व सांसद रिजवान जहीर की गैंगस्टर कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं की आंदोलन पर होने के कारण कोर्ट के न बैठने से पत्रावली में 20 दिसंबर की तिथि नियत कर दी गई है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में फिरोज पप्पू हत्याकांड का मामला चल रहा है। जिसमें 17 दिसंबर की तिथि नियत है। उन्होंने बताया कि फिरोज पप्पू हत्याकांड मामले के अलावा रिजवान जहीर पर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में गैंगस्टर कोर्ट पर चल रही है।जिसमें सोमवार की तिथि नियत थी लेकिन अधिवक्ताओं के आंदोलन पर होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी और 20 दिसंबर की तिथि निहित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...