रुद्रपुर, मई 12 -- काशीपुर। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह करीब नौ बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद केसिंह बाबा के आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी रानी मणिमाला सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की। परिजनों के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 13 मई को प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान धनौरी फ़ार्म से निकाली जायेगी और फ़ार्म पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। रानी मणिमाला सिंह के निधन पर महापौर दीपक बाली, काशीपुर विधायक त्रिलोक सि...