मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- गायघाट। बोआरीडीह पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्नी निवासी रामप्रवेश राय का शनिवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके पुत्र पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पिता को रात में सीने में दर्द व बेचैनी महसूस होने पर उन्हें शहर ले जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...