प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- सराय भरत राय गांव निवासी 55 वर्षीय कलीम अहमद पूर्व चुनाव में नगर पंचायत के भाजपा से सभासद प्रत्याशी रहे। शुक्रवार सुबह उठकर मस्जिद में नमाज पढ़ी, उसके बाद पंखे का तार निकलने लगे। इसी बीच करंट की चपेट में आ गए। परिजनों को जानकारी हुई तो सप्लाई को काटकर उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो पुलिस ने पंचनामा कर भर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...