भदोही, जनवरी 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन किया गया। भारत मां के वीर सपूतों पर चर्चा कर उनके बताए पथ पर चलने का शपथ ग्रहण किया गया। शहीद सुलभ उपाध्याय के स्मारक पर चूना छिड़काव संग बेहतर साफ-सफाई कर दी गई थी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हर तरफ देश भक्ति गीत का स्वर गूंजने लगा। डीजे पर बज रहे देश भक्ति गीत पर बच्चे झूमते रहे। हर तरफ भारत मां के वीर सपूतों को लोग नमन करते रहे। आजादी का जश्न हर तरफ धूमधाम से मनाया जा रहा था। युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही शाम सात बजे से ही चारों तरफ आतिशबाजी शुरु हो गई थी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही जिला जेल रंगीन रोशनी से नहा उठा। जेल में साफ-सफाई संग रंगाई-पोता...