गौरीगंज, जनवरी 25 -- अमेठी।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य आराधना साहित्य संस्थान द्वारा ओम नगर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गीतकार अनिरुद्ध मिश्र ने भारतीय जनतंत्र और उसके रक्षकों पर गीत सुनाकर किया। डॉ. केशरी शुक्ल के गीत तेरी हर गली और गांव छू लूं, मन है तेरा पांव छू लूं को लोगों ने खू सराहा। अभिजित त्रिपाठी ने मंदिर-मंदिर घंटे बाजे, घर-घर हुआ शंख का नाद सुनाया। कवयित्री डॉ. अर्चना ओजस्वी ने मैं देश पर जां लुटाती रहूं सुनाया। डॉ. आशा गुप्ता, तेजभान सिंह, शायर शिवभानु कृष्णा, डा. कल्पना मिश्रा, अमीता मिश्रा, भोलानाथ पाण्डेय आदि ने भी काव्यपाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...