अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सर सैयद ग्लोबल एकेडमी द्वारा एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के कार्यालय में पूर्व शहर मुफ्ती मरहूम अब्दुल कयूम साहब की याद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वार पूर्व मुफ्ती को याद कर उनकी शख्सियत पर विचार प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर मुफ्ती खालिद हमीद रहे। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान कुरैशी ने की। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वूमेन'एस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी ने कहा शहर मुफ्ती अब्दुल कयूम जैसी शख्सियत सदियों में भी पैदा नहीं होती। मैं उनका एक ऐसा शागिर्द रह चुका हूं, उन्होंने कई मर्तबा मुझे खत लिखें। राहत अबरार ने कहा कि अलीगढ़ में जिस तरीके से शहर मुफ्ती अब्दुल कयूम साहब को इज्जत और एतराम की नजर से देखा जाता है शायद उसकी मिसाल कहीं दिखा...